Uncategorized

चांपा में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी आग, तीन बाइक समेत अन्य सामान जलकर खाक …

img 20250417 wa00038491122102178046870 Console Corptech

चांपा।चांपा के गेमन पुल के पास स्थित युवान एवी वर्ल्ड नामक इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं मोटर सायकिल के शोरूम में आज दोपहर 5 बजे सार्क सर्किट से  आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शोरूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिससे तीन बाइक जलकर खाक हो गयी है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस हादसे में रेड मोटर कंपनी की तीन इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा शोरूम में लगा एयर कंडीशनर (एसी), सीलिंग और कार्यालय में रखे अन्य सामान भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250417 wa00022989647407744399804 Console Corptech

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भी मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। केवल संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

img 20250417 wa00043024501671244940254 Console Corptech

Related Articles