Uncategorized

चांपा पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 40 पाव देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार …

img 20250617 wa00242331606851147794161 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 पाव देशी प्लेन मदिरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

गिरफ्तार आरोपी का नाम रमेश चंद्र खरे (उम्र 56 वर्ष), निवासी कोसमंदा, थाना चांपा है। आरोपी अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब का परिवहन कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग ₹3200 मूल्य की 40 पाव देशी प्लेन शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा), उप निरीक्षक कमल दास बनर्जी, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, मुद्रिका दुबे, शंकर राजपूत एवं खेमचरण का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles