Uncategorized

छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी, 24×7 रहेगा सक्रिय – गृहमंत्री …

img 20250617 wa00293568955028170733407 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।  छत्तीसगढ़ में आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान हेतु 24 घंटे कार्यरत टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800-233-1905 जारी किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर जारी इस हेल्पलाइन के माध्यम से आम नागरिक अपने क्षेत्र में संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों अथवा उनकी गतिविधियों की सूचना सीधे पुलिस को दे सकेंगे। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

विजय शर्मा ने कहा, “देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार घुसपैठियों और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।”

उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया है कि हर सूचना की गंभीरता से जांच की जाए और निर्दोष व्यक्तियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही आमजन में अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए गए हैं।

उपमुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना 1800-233-1905 पर देकर राज्य को सुरक्षित और सशक्त बनाने में सहयोग करें।

Related Articles