Uncategorized

आयुष मेडिकल एसोसिएशन जिला इकाई का चुनाव सम्पन्न, डॉ. सुरेन्द्र मिश्रा बने नए अध्यक्ष …

img 20250630 wa0032488159497075615489 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले की आयुष मेडिकल एसोसिएशन जिला इकाई की वार्षिक बैठक एवं चुनाव कार्यक्रम दिनांक 29 जून को होटल ड्रीम पॉइंट में संपन्न हुआ। इस बैठक में NHA पंजीयन प्रक्रिया में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. वाय.के. अग्रवाल और डॉ. रवि सराफ ने उपयोगी सुझाव दिए एवं अपंजीकृत चिकित्सकों को शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण करने की सलाह दी।

चुनाव से पहले निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. वाय.के. अग्रवाल को डॉ. लक्ष्मीप्रियम स्वर्णकार, डॉ. जया वीरानी और अन्य साथियों ने ससम्मान विदाई दी। इसके बाद डॉ. सुरेन्द्र मिश्रा को सर्वसम्मति से नवीन अध्यक्ष घोषित किया गया, जिनका स्वागत सभी वरिष्ठजनों ने किया।

नवगठित कार्यकारिणी में शामिल प्रमुख नाम:

  1. अध्यक्ष: डॉ. सुरेन्द्र मिश्रा
  2. उपाध्यक्ष: डॉ. रवि सराफ, डॉ. सी. एस. चंद्रा
  3. सचिव: डॉ. एस.के. वीरानी
  4. सह सचिव: डॉ. लक्ष्मीप्रियम स्वर्णकार, डॉ. जया वीरानी
  5. मीडिया प्रभारी: डॉ. लेखचंद साहू
  6. कोषाध्यक्ष: डॉ. चेतन देवांगन, डॉ. विकास राठौर
  7. संगठन प्रभारी: डॉ. अजय राठौर, डॉ. मधुलिका श्रीवास, डॉ. आकांक्षा साहू, डॉ. आर.के. चंद्रा (बिर्रा), डॉ. रवि श्रीवास

जिले के सभी ब्लॉकों में संगठन विस्तार हेतु 2 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है, जैसे नवागढ़ में डॉ. मनोहर आदिले एवं डॉ. योगेंद्र साहू, अकलतरा में डॉ. मंजू राठौर, पामगढ़ में डॉ. हेमंत कश्यप, जैजैपुर में डॉ. अभिषेक कश्यप इत्यादि।कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र मिश्रा ने मेकशाइन फार्मा प्रा. लि. सहित सभी सहयोगियों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे