

चांपा। भारतीय सेना की महार रेजीमेंट से सेवानिवृत्त होकर लौटे वीर सैनिक सुजीत अहीर का उनके प्रथम नगर आगमन पर चांपा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। माँ भारती के इस सच्चे सपूत का स्वागत करने रेलवे स्टेशन पर जनसैलाब उमड़ पड़ा।


उत्कल एक्सप्रेस से दोपहर में चांपा पहुँचे सुजीत अहीर का बाजे-गाजे और फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में नगर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, यादव समाज, चांपा थाना के टीआई जय प्रकाश गुप्ता एवं थाना स्टाफ, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, पार्षदगण सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रेलवे स्टेशन से खुली जिप्सी में सवार होकर जब सुजीत अहीर अपने निवास के लिए निकले, तो लायंस चौक स्थित नंदा बुक डिपो के पास नागेंद्र गुप्ता, चांपा टीआई जय प्रकाश गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बुके भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।जब वे अपने निवास पहुँचे, तो परिजनों ने आरती उतारकर और तिलक लगाकर उनका परंपरागत स्वागत किया। घर के आँगन में उनके बड़े भाई-भाभियों से आशीर्वाद लेने का भावुक दृश्य भी देखने को मिला।इस मौके पर यादव समाज, जनप्रतिनिधियों एवं मित्रगणों में गौरव और उल्लास का माहौल देखने को मिला। हर किसी के चेहरे पर देशसेवा से लौटे अपने को पाकर गर्व झलक रहा था।

नगरवासियों ने सुजीत अहीर को न केवल उनके सेवा काल के लिए धन्यवाद दिया, बल्कि उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उनके स्वागत के इस आयोजन ने पूरे नगर को देशभक्ति और सम्मान की भावना से भर दिया।
