Uncategorized

सेना से सेवानिवृत्त सुजीत अहीर का चांपा में हुआ ऐतिहासिक स्वागत…

img 20250801 wa00065913849784023129214 Console Corptech

चांपा। भारतीय सेना की महार रेजीमेंट से सेवानिवृत्त होकर लौटे वीर सैनिक सुजीत अहीर का उनके प्रथम नगर आगमन पर चांपा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। माँ भारती के इस सच्चे सपूत का स्वागत करने रेलवे स्टेशन पर जनसैलाब उमड़ पड़ा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

उत्कल एक्सप्रेस से दोपहर में चांपा पहुँचे सुजीत अहीर का बाजे-गाजे और फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में नगर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, यादव समाज, चांपा थाना के टीआई जय प्रकाश गुप्ता एवं थाना स्टाफ, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, पार्षदगण सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250801 wa00078225798781572765030 Console Corptech

रेलवे स्टेशन से खुली जिप्सी में सवार होकर जब सुजीत अहीर अपने निवास के लिए निकले, तो लायंस चौक स्थित नंदा बुक डिपो के पास नागेंद्र गुप्ता, चांपा टीआई जय प्रकाश गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बुके भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।जब वे अपने निवास पहुँचे, तो परिजनों ने आरती उतारकर और तिलक लगाकर उनका परंपरागत स्वागत किया। घर के आँगन में उनके बड़े भाई-भाभियों से आशीर्वाद लेने का भावुक दृश्य भी देखने को मिला।इस मौके पर यादव समाज, जनप्रतिनिधियों एवं मित्रगणों में गौरव और उल्लास का माहौल देखने को मिला। हर किसी के चेहरे पर देशसेवा से लौटे अपने को पाकर गर्व झलक रहा था।

img 20250801 wa00011514518867668287653 Console Corptech

नगरवासियों ने सुजीत अहीर को न केवल उनके सेवा काल के लिए धन्यवाद दिया, बल्कि उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उनके स्वागत के इस आयोजन ने पूरे नगर को देशभक्ति और सम्मान की भावना से भर दिया।

img 20250801 1258265599390011922756994 Console Corptech

Related Articles