Uncategorized

अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक को लेकर प्रशासन सतर्क, कलेक्टर-एसपी ने की तैयारियों की समीक्षा …

img 20250804 wa00328484091674716495754 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। आगामी 7 अगस्त को मुख्यमंत्री एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में प्रस्तावित बैठक को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कलेक्टर श्री महोबे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हेलीपैड, बेरिकेटिंग, बैठक की व्यवस्था, प्रेजेंटेशन, माईक सिस्टम, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, स्वच्छता, प्रवेश पास, रोड क्लियरेंस, सुरक्षा व्यवस्था आदि सभी तैयारियों को समय-सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि “सभी अधिकारी अपने-अपने सौंपे गए दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यवस्था अधूरी न रहे।”

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

एसपी विजय कुमार पांडेय ने बैठक में सुरक्षा संबंधी तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि ट्रैफिक कंट्रोल, पार्किंग, एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर साइट इंस्पेक्शन, बेरिकेटिंग, और आवागमन व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए।

इस समीक्षा बैठक में कमांडेंट विमल बैस, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह, आर. के. तंबोली सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसमें जिले की विकास योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा, एवं अनुसूचित जातियों से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर विमर्श होगा।

Related Articles