Uncategorized

3 आरोपियों से लगभग 4 लाख का अवैध फटाखा जब्त…

img 20241024 wa00756105582379921499030 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में अवैध फटाका की भंडारण एवं बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से फटाखा बिक्री हेतु रखने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया।आरोपीयो के विरूध्द धारा- 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत कार्यवाही किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech
img 20241024 wa00749116398247789341371 Console Corptech

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर सूचना पर दिनांक 23/10/2024 को रेड कार्यवाही कर तीन अलग अलग जगहों से आरोपी खगेन्द्र कौशिक उम्र 28 साल निवासी डोंगकोहरौद के कब्जे से विभिन्न प्रकार के फटका कुल कीमती 2,53,646/ रुपये,  आरोपी शिवचरण कश्यप उम्र 40 साल निवासी डोंगकोहरौद के कब्जे से कार्टून व प्लास्टिक के बोरी में रखे विभिन्न प्रकार के पटाखा कुल कीमती 62,317/ रुपये और आरोपी सूरज कुर्रे उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 पामगढ़ थाना पामगढ़ के कब्जे कार्टून में भरा विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखा कुल कीमती 1,19,661/- रुपये को बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

उक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. सरोज पाटले, रामदुलार साहू, म.प्रधान आर. बालमती यादव, आर. रज्जू रात्रे, सूरज पाटले, भुनेश्वर साहू, विश्वजीत आदिले, टिकेश्वर राठौर , उमेश दिवाकर एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का योगदान रहा।

Related Articles