बाल दिवस पर महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला में न्योता भोज एवं विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन …



चांपा। बाल दिवस के अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चांपा में शुक्रवार 14 नवंबर को हर्षोल्लास के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता बलभद्र प्रसाद देवांगन द्वारा छात्राओं के लिए विशेष कन्या न्योता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्राओं ने आनंदपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की ओर से विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद देवांगन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों और शिक्षकों ने बाल दिवस का महत्व बताते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
संस्था की प्राचार्य श्रीमती कृष्णा प्रधान ने बाल दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के विचारों को याद करते हुए कहा कि “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। वे आने वाले समय में वैज्ञानिक, कलाकार, समाजसेवक और कुशल नेता बनकर देश का नाम रोशन करेंगे। इसलिए उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।’’उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता ए.के. शराफ, वी.के. शर्मा, ए.के. जाटवर, बी.पी. देवांगन, बी.पी. पटेल, शिक्षिकाएँ श्रीमती शैल मरकाम, श्रीमती आरती सेन, श्रीमती अर्चना साहू, श्रीमती ममता जायसवाल, श्रीमती बबली राठौर, शिक्षक पी.के. आदिले, दीपक साहू, संजय कुमार देवांगन, शिक्षिकाएँ श्रीमती दमयंती वैष्णव, श्रीमती प्रेमा गरुण, शिक्षक सुरेंद्र कुमार साहू तथा कार्यालयीन स्टाफ श्रीमती पूनम गौरहा (सहा. ग्रेड-2), श्रीमती सीता पटेल (सहा. ग्रेड-3), श्रीमती कविता कांत (सहा. ग्रेड-3) सहित अन्य समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं और बाल दिवस को यादगार बनाया। विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




