

चांपा। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) चांपा इकाई के तत्वावधान में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सेना (महार रेजिमेंट) के सैनिक सुजीत अहीर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इसके बाद भारत माता के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया।


कार्यक्रम में कैट अध्यक्ष राजन गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए, वहीं मुख्य अतिथि सुजीत अहीर ने देशवासियों के लिए शुभकामनाएं दीं। आभार प्रदर्शन अनिल गुप्ता ने किया और संचालन की जिम्मेदारी धीरज सोनी ने निभाई।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी बंधु और कैट के पदाधिकारी अनिल मनवानी, सलीम मेमन, अनिल गुप्ता, राजकुमार सोनी, मधुसूदन सोनी, मनोज धामेचा, धीरज सोनी, विनय सोनी, रघुनंदन सोनी, भक्तो मेहर, रितेश अग्रवाल, असगर मेमन, रफीक मेमन, खालिद मेमन, होलाराम चंदानी, किशोर मनवानी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।