
जांजगीर-चांपा। कृषि उपज मण्डी समिति नैला द्वारा विभिन्न ग्रामों में अधोसंरचना निर्माण कार्यों को मंजूरी प्रदान की गई है। मण्डी समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव क्रमांक 01 को छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
बैठक में विधायक ब्यास कश्यप के अनुशंसा पत्र के आधार पर नैला अंतर्गत 5 स्थानों पर पुल निर्माण के कार्य स्वीकृत हुए हैं। इन निर्माण कार्यों पर कुल 110.55 लाख रुपये की लागत आएगी।
स्वीकृत कार्य इस प्रकार हैं –
- ग्राम खोखसा से बसंतपुर के मध्य पुल निर्माण कार्य – ₹22.11 लाख
- ग्राम हाथीटिकरा से कापन के मध्य पुल निर्माण कार्य – ₹22.11 लाख
- ग्राम खैरा (नैला) बस्ती से भाठापारा के मध्य पुल निर्माण कार्य – ₹22.11 लाख
- ग्राम अमोरा से खैरा के रास्ते के नाला पर पुल निर्माण कार्य – ₹22.11 लाख
- ग्राम नवापारा दहिदा के मार्ग के नाला में पुल निर्माण कार्य – ₹22.11 लाख
मण्डी समिति नैला की वित्तीय स्थिति के अनुसार जुलाई 2025 तक की उपलब्ध निधियों में स्थायी, आरक्षित (पेंशन) निधि और मण्डी निधि मिलाकर लगभग 10 करोड़ 51 लाख रुपये उपलब्ध हैं। समिति ने स्पष्ट किया कि इन निधियों से निर्माण कार्यों का भुगतान किया जाएगा।
इस प्रकार मण्डी क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए बड़े स्तर पर कदम उठाए गए हैं, जिससे ग्रामीण अंचलों में आवागमन और किसानों की सुविधा में महत्वपूर्ण सुधार होगा।