Uncategorized

नैला मण्डी क्षेत्र में 1.10 करोड़ की लागत से पाँच पुलों का निर्माण स्वीकृत …

img 20250818 wa00658645934676600851713 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कृषि उपज मण्डी समिति नैला द्वारा विभिन्न ग्रामों में अधोसंरचना निर्माण कार्यों को मंजूरी प्रदान की गई है। मण्डी समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव क्रमांक 01 को छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

बैठक में विधायक ब्यास कश्यप के अनुशंसा पत्र के आधार पर नैला अंतर्गत 5 स्थानों पर पुल निर्माण के कार्य स्वीकृत हुए हैं। इन निर्माण कार्यों पर कुल 110.55 लाख रुपये की लागत आएगी

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

स्वीकृत कार्य इस प्रकार हैं –

  1. ग्राम खोखसा से बसंतपुर के मध्य पुल निर्माण कार्य – ₹22.11 लाख
  2. ग्राम हाथीटिकरा से कापन के मध्य पुल निर्माण कार्य – ₹22.11 लाख
  3. ग्राम खैरा (नैला) बस्ती से भाठापारा के मध्य पुल निर्माण कार्य – ₹22.11 लाख
  4. ग्राम अमोरा से खैरा के रास्ते के नाला पर पुल निर्माण कार्य – ₹22.11 लाख
  5. ग्राम नवापारा दहिदा के मार्ग के नाला में पुल निर्माण कार्य – ₹22.11 लाख

मण्डी समिति नैला की वित्तीय स्थिति के अनुसार जुलाई 2025 तक की उपलब्ध निधियों में स्थायी, आरक्षित (पेंशन) निधि और मण्डी निधि मिलाकर लगभग 10 करोड़ 51 लाख रुपये उपलब्ध हैं। समिति ने स्पष्ट किया कि इन निधियों से निर्माण कार्यों का भुगतान किया जाएगा।

इस प्रकार मण्डी क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए बड़े स्तर पर कदम उठाए गए हैं, जिससे ग्रामीण अंचलों में आवागमन और किसानों की सुविधा में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

Related Articles