

चांपा। नवीन पाठ्यक्रम के अंतर्गत कक्षा छठवीं के हिंदी विषय पर चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण का सोमवार कल बम्हनीडीह बीईओ रत्ना थवाईत ने आकस्मिक निरीक्षण किया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत बदले हुए पाठ्यक्रम पर प्रशिक्षण कराए जा रहे है । प्रशिक्षण से बच्चों की नींव मजबूत होगी और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी । सभी शिक्षक प्रशिक्षण की बारीकियों को समझकर उस पर स्कूल में अमल में लाएंगे तो निश्चित ही इसका लाभ छात्रों को मिलेगा । बच्चों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे बच्चों में रटने की प्रवत्ति को दूर किया जा सके । समझ आधारित , विश्लेषण , चर्चा , अनुप्रयोग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है । पंचकोशी सिद्धांत , अन्नमयकोश प्राणमय कोष , मनोमय कोष , विज्ञानमय, आनन्दमय कोष पर विस्तार से चर्चा करें।
बीआरसी हिरेन्द्र बेहार , धन्यकुमार पांडेय , ममता जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय पाठ्यचर्या के लक्ष्य क्षमताओं और सीखने के परिणामों को स्पष्ट दिशा निर्देश प्रदान और शिक्षण अधिगम का प्रयोग करते हुए प्रतिफल को प्राप्त करना साथ ही उक्त प्रशिक्षण में बच्चों में प्रभावी कौशल साहित्यिक और रचनात्मक क्षमता लेखन कौशल संस्कृति से जुड़ाव , खेल खेल के माध्यम से शारीरिक शिक्षा , योग आदि विधाओं पर भी फोकस करने को कहा गया ।मास्टर ट्रेनर रेवती रमन दुबे , लक्ष्मीप्रसाद देवांगन , कमलेश गुप्ता प्रशिक्षण दे रहे है ।