Uncategorized
उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कंप्यूटर आपरेटर का किया गया सम्मान …


चांपा। समग्र शिक्षा में विभागीय योजनाओं के प्रचार -प्रसार, क्रियान्वयन एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को बीआरसी भवन में सम्मानित किया गया । बीईओ रत्ना थवाईत , अकादमिक प्रभारी प्रतिमा साहू , बीआरसी हिरेन्द्र बेहार एवं शिक्षिका ममता जायसवाल के हाथों सभी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया । समग्र शिक्षा के विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए डॉ उमेश दुबे एवं सुशील शर्मा को संमानित किया गया । उत्कृष्ट सीएससी के लिए डीडीएस बिर्रा के शैक्षिक समन्वयक लखन कश्यप एवं समग्र शिक्षा बम्हनीडीह में पदस्थ डाटा ऑपरेटर राजेश कश्यप को विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए संमानित किया गया। वही इस अवसर पर सेवानिवृत पूर्व सीएसी द्वय अरुण कश्यप बिर्रा एवं नारायण प्रसाद साहू लखुर्री को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

