Uncategorized

नवीन पाठ्यपुस्तक पर आधारित हिंदी मल्हार पर शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न …

img 20250904 wa00702626311665916355703 Console Corptech

चांपा। एससीईआरटी रायपुर एवं डाइट जांजगीर के निर्देशानुसार कक्षा छठवीं की नवीन पाठ्यपुस्तक पर आधारित विषय हिंदी (मल्हार) का पांच दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी भवन में सम्पन्न हुआ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

प्रशिक्षण का समापन बीईओ रत्ना थवाईत , अकादमिक विकासखण्ड प्रभारी प्रतिमा साहू , शिक्षिका ममता जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ ।बीआरसी हिरेद्र बेहार ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण की गतिविधियों , आवश्यकताओ एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर अकादमिक प्रभारी प्रतिमा साहू ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को नई पाठ्यपुस्तकों के अनुरूप पढ़ाने और बच्चों के भाषाई और समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार करना है ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों को पूरा करने और नई हिंदी पाठ्यपुस्तक मल्हार के माध्यम से छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण अनुभव प्रदान करने के लिए सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण प्रयास है ।नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारतीय शिक्षा प्रणाली को अधिक और समग्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

यह नीति विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच , रचनात्मकता , समस्या समाधान एवं जीवनोपयोगी कौशल के विकास पर केंद्रित है । मास्टर ट्रेनर रेवती रमन दुबे , लक्ष्मी प्रसाद देवांगन , कमलेश गुप्ता ने नवीन पाठ्यपुस्तको के अनुरूप शिक्षण पद्धति का प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण दिया । इस अवसर पर अरुण कश्यप , नारायण प्रसाद साहू , उमेश दुबे ,लखन कश्यप , राजेश कश्यप , पीताम्बर कश्यप उपस्थित थे ।

Related Articles