

जांजगीर-चांपा। शनिवार रात नैला नगर पालिका वार्ड क्रमांक 3 में सामुदायिक भवन के पास एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई। दो नकाबपोश बदमाशों ने कीटनाशक दुकान संचालक पर कट्टा तानकर करीब 8 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, नैला स्थित बालाजी कीटनाशक केंद्र के संचालक अरुण कुमार अग्रवाल रात करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर गल्ले की रकम और खरीदी-बिक्री से संबंधित दस्तावेज लेकर घर जा रहे थे। उनका घर दुकान से महज़ 300 मीटर की दूरी पर है। जैसे ही वे सामुदायिक भवन के सामने पहुंचे, अंधेरे में घात लगाए बैठे दो नकाबपोश बदमाश अचानक सामने आए और कट्टा अड़ाकर व्यापारी से बैग छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गए।


व्यापारी ने तत्काल नैला पुलिस सहायता केंद्र पहुंचकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने वारदात को गंभीर मानते हुए आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।अचानक हुई इस वारदात से व्यापारी वर्ग में आक्रोश और दहशत का माहौल है।