Uncategorized

सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने वालों पर चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 पकड़ाए …

img 20250912 wa00285088446141001728105 Console Corptech

चांपा। आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र शांति-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए चांपा पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। थाना चांपा पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी कर न्यूसेंस फैलाने वाले 12 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़कर गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस की इस दबिश ने साफ कर दिया है कि सार्वजनिक शांति भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इस अभियान को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में 11 सितम्बर की रात टीम रवाना की गई थी, जिसने आरोपियों को धर दबोचा

गिरफ्तार आरोपी

  1. सरोज सिदार, उम्र 38, निवासी दतौद (जैजैपुर, शक्ति)
  2. गौतम सिदार, उम्र 31, निवासी नवरंगपुर (शक्ति)
  3. सालिकराम टंडन, उम्र 31, निवासी मोहरिया हरदी बाजार (कोरबा)
  4. राकेश यादव, उम्र 27, निवासी वार्ड 26, जगदल्ला (चांपा)
  5. भीम यादव, उम्र 24, निवासी नया बाराद्वार (शक्ति)
  6. युगाश कारकेल उर्फ सोनू, उम्र 31, निवासी वार्ड 10, शारदा चौक (जांजगीर)
  7. सागर दास, उम्र 23, निवासी खैरा चौकी नैला (जांजगीर)
  8. कृष्णा महंत, उम्र 31, निवासी खैरा चौकी नैला (जांजगीर)
  9. रामशंकर यादव, उम्र 30, निवासी धाराशिव (नवागढ़)
  10. आनंद कंवर, उम्र 24, निवासी घटोली चौक (चांपा)
  11. राजेंद्र सूर्यवंशी, उम्र 24, निवासी वार्ड 15, घटोली चौक (चांपा)

निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, प्रधान आरक्षक अमित सलूजा, पुष्पलता साहू, शंकर राजपूत, सुमंत सिंह, जयउराव और भूपेंद्र राठौर की विशेष भूमिका रही।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि त्यौहारों के दौरान कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Related Articles