Uncategorized

करही गांव में एसपी पहुंचे, शांति समिति की बैठक ली, पीड़ित परिवारों की बेटियों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी पुलिस …

img 20250921 wa0013678108810515744301 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। थाना बिर्रा के ग्राम करही में हाल ही में हुई लगातार हत्याओं की घटनाओं से व्याप्त असुरक्षा और तनाव को देखते हुए रविवार को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय स्वयं करही गांव पहुंचे। उन्होंने गांव के बीचों-बीच शांति समिति की बैठक लेकर लोगों से संवाद किया और भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा और न्याय के लिए तत्पर है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

बैठक में एसपी के साथ एसडीओपी चांपा यदुमणि, थाना प्रभारी बिर्रा जय कुमार साहू सहित पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने वर्तमान हालातों, तनाव और अवैध गतिविधियों पर खुलकर चर्चा की।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

एसपी पांडेय ने मृतक उपसरपंच महेंद्र बघेल की बेटी बायरा बघेल और मृतक मनोज कश्यप की बेटी सोनिया कश्यप की पढ़ाई का संपूर्ण खर्च पुलिस विभाग द्वारा उठाने की घोषणा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि बच्चों की शिक्षा बाधित नहीं होगी और परिवारों को हरसंभव सहयोग मिलेगा।

बैठक के प्रमुख निर्णय

  1. महिला कमांडो टीम का गठन – गांव-गांव में अवैध शराब के खिलाफ अभियान और जागरूकता कार्य।
  2. संयुक्त विभागीय कार्रवाई – अवैध रेत परिवहन रोकने माइनिंग व राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई।
  3. सामुदायिक पुलिसिंग – पुलिस और ग्रामीणों की साझेदारी को मजबूत कर शांति व विकास की दिशा में कदम।

एसपी ने कहा कि हिंसा और अपराध की राह पर चलने वालों को सुधर जाना चाहिए, अन्यथा पुलिस की कानूनी कार्रवाई इतनी कठोर होगी कि अपराधी अपराध करना भूल जाएंगे। कानून अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

ग्रामीणों को दिया संदेश

  • जातीय विविधता को “माला के मोती” की तरह जोड़कर रखने की अपील।
  • युवाओं को पढ़ाई, खेल और हुनर की ओर बढ़ने की प्रेरणा।
  • अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भरोसा।

बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण – करीब 200 ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक इस बैठक में मौजूद रहे। बैठक का संदेश साफ रहा कि —

जांजगीर पुलिस सिर्फ सख्ती ही नहीं बल्कि मानवीय संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ हर गांव की शांति और प्रगति के लिए तत्पर है।”

Related Articles