

चांपा। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों को 60 पाव देशी शराब परिवहन करते हुए पकड़ा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


गिरफ्तार आरोपी :
- व्यास नारायण यादव पिता रथ राम यादव (24 वर्ष), निवासी दुरपा बाराद्वार,
- मुकेश यादव पिता कन्हैया यादव (30 वर्ष), निवासी सरहर बाराद्वार,
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में थाना चांपा पुलिस की टीम ने कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शिवनी उमरेली रोड फाटक और हाईवे अंडरब्रिज के नीचे दबिश दी, जहां से दोनों आरोपी अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करते पकड़े गए।
पुलिस ने उनके कब्जे से अलग-अलग 30-30 पाव देशी मदिरा प्लेन, कुल 60 पाव शराब (कीमत लगभग ₹4800) बरामद की। आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम– थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, प्रधान आरक्षक अमृत सलूजा, आरक्षक शंकर राजपूत, आकाश कलोसिया, वीरेश सिंह, और जयउरांव की भूमिका सराहनीय रही।