Uncategorized
चांपा में गैंगरेप कांड: पुलिस ने 36 घंटे में किया सभी आरोपियों को गिरफ्तार,पूछताछ जारी, थाना परिसर में थी लोगों भीड़…


चांपा। नगर में बीते दिनों हुए गैंगरेप कांड ने पूरे शहर को हिला दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह जघन्य अपराध गौरवपथ स्थित रोड पर घटित हुआ। घटना के बाद से ही चांपा पुलिस व साइबर टीम सक्रिय हो गई थी और महज 36 घंटे के भीतर लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और गहन पूछताछ जारी है।


गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी चांपा क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल चांपा पुलिस व साइबर टीम आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की संभावना है। पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। अभी कुछ देर पहले चांपा थाना परिसर में इस मामले को लेकर भीड़ एकत्रित देखी गई।