Uncategorized

दुर्घटना पर आंसू, मंच पर गाना—मंत्री के कार्यक्रम का वीडियो वायरल, जांजगीर में राज्योत्सव कार्यक्रम में मंत्री के गाना गाने पर उठे सवाल …

img 20251104 wa0123 780x470686714530112158151 1 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। बिलासपुर में हुए दर्दनाक रेल हादसे में कई यात्रियों की मौत और अनेक घायल होने की घटना से प्रदेश में शोक की स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं, वहीं बिलासपुर एवं जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन की टीमें भी लगातार मौके पर सक्रिय हैं और घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रही हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

इसी बीच जांजगीर-चांपा में आयोजित राज्योत्सव समापन समारोह के दौरान एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा मंच पर गीत प्रस्तुत करते नजर आए। यह घटना रेल दुर्घटना की खबर सामने आने के कुछ ही समय बाद हुई, जिसके बाद सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर लोगों ने इस पर अपनी नाराज़गी जाहिर की है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने सवाल उठाए हैं कि जब प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा हादसे के दुख से व्यथित है और राहत-बचाव कार्यों में प्रशासन जुटा हुआ है, ऐसे समय में मंच पर मनोरंजन का माहौल संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा करता है। कुछ प्रतिक्रियाओं में इसे “संवेदनहीनता” बताया गया है।

मंच में गीत संगीत कर झूमते मंत्री टंकराम वर्मा

हालांकि, फिलहाल इस मामले पर सरकार या मंत्री की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी जारी नहीं की गई है।वहीं दूसरी ओर, रेल हादसे के घायलों को अस्पतालों में उपचार दिया जा रहा है और राहत कार्य निरंतर जारी हैं। प्रशासन ने परिजनों से अपील की है कि घबराएँ नहीं और हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से जानकारी प्राप्त करें।

Related Articles