Uncategorized

NKH अस्पताल के नए भवन पर विवाद, स्थानीय नागरिकों और पार्षद ने जताई नाराज़गी …

img 20251105 wa00553152282946880605359 Console Corptech

चांपा। वार्ड नंबर 01 नयापारा स्थित देवांगन धर्मशाला के सामने निर्माणाधीन एन.के.एच. अस्पताल के नए भवन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा नाली को ढककर पार्किंग निर्माण करने और सार्वजनिक मार्ग पर कब्जा जमाने की कोशिश की जा रही थी। इस पर मोहल्ले के लोगों ने मौके पर पहुँचकर कार्य का विरोध किया और निर्माण को रुकवाया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

भरत देवांगन सहित क्षेत्रवासियों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारी नाले पर निर्माण कार्य कर रहे थे, तभी वहां उपस्थित नागरिकों ने आपत्ति व्यक्त की। उनका कहना है कि नाली को ढकने या उसकी दीवार को हटाने से पानी निकासी अवरुद्ध हो जाएगी, जिससे क्षेत्र में गंदगी, दुर्गंध और जलभराव जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद अंजनी देवांगन भी मौके पर पहुँचीं और स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि—धर्मशाला की पार्किंग, धर्मशाला की ही रहेगी। नाली या सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”पार्षद ने आवश्यक होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

इधर, मोहल्लेवासियों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि नाली पर हो रहे निर्माण कार्य की जांच की जाए, अवैध कब्जे पर तत्काल रोक लगाई जाए और क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

Related Articles