Uncategorized

चांपा की निशा महंत बनीं ‘दीवा ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 6’ की विनर …

img 20251113 wa00082731083082273451396 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। राजधानी रायपुर में आयोजित दीवा ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन – 6 में चांपा नगर की श्रीमती निशा महंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता एस.एस. फाउंडेशन द्वारा वीआईपी रोड स्थित बेबी लॉन होटल रायपुर में भव्य रूप से आयोजित की गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

कार्यक्रम में बिलासपुर, रायपुर, जांजगीर-चांपा और भिलाई सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से 20 से 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आयोजन की प्रमुख शिखा साहू थीं। वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहीं और प्रतिभागियों के साथ रैंप वॉक कर प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

तीन चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में ग्लैमिंग सेशन, प्रश्नोत्तर राउंड और टैलेंट राउंड शामिल थे। अंतिम चरण में चयनित प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान फैशन, मॉडलिंग और ब्यूटी कैटेगरी की प्रतिभागियों ने अपने आत्मविश्वास और आकर्षक प्रस्तुति से दर्शकों को प्रभावित किया।

img 20251113 wa00115678385845037325003 Console Corptech

विजेता श्रीमती निशा महंत ने कहा कि दीवा ऑफ छत्तीसगढ़ जैसे मंच पर हिस्सा लेना उनके लिए बेहद प्रेरणादायी अनुभव रहा। उन्होंने कहा “मैं एक गृहणी हूँ, हमारे परिवार में चार सदस्य हैं। परिवार की जिम्मेदारियों, अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर की पढ़ाई और फैशन के प्रति अपने जुनून के बीच संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मैंने अपने सपने को कभी छोड़ा नहीं। अगर आपके पास कोई सपना है तो उसे पूरा करने के लिए जी-जान लगा दें। अपना टैलेंट दुनिया के सामने लाना चाहिए।”

img 20251113 wa00091937574579861307648 Console Corptech

निशा महंत ने आगे कहा कि वह आगे मॉडलिंग और फैशन के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखती हैं और आने वाले समय में इस दिशा में नए मुकाम हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे