Uncategorized

कु.पूजा श्रीवास बनी एमबीबीएस,जय मां डोकरी दाई की पावनधरा ग्राम घिवरा में हर्ष …

जांजगीर-चांपा। नवीन सक्ती ज़िले अंतर्गत जैजैपुर विकासखंड के जय मां डोकरीदाई मंदिर घिवरा के प्रथम एम बी बी एस डाक्टर बनने पर कु.पूजा श्रीवास के इस सफलता के लिए ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। शुरू से मेधावी कु.पूजा श्रीवास की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर घिवरा और छठवीं से 12 वीं तक की पढ़ाई संत जोसेफ स्कूल जयरामनगर में हुई है उसके बाद रूस में चिकित्सा की पढ़ाई की है। गौरतलब है कि ग्राम घिवरा की कु.पूजा श्रीवास (माता-पिता शिक्षिका श्रीमती रंजना श्रीवास -शिक्षक रामलाल श्रीवास) की पुत्री हैं। जिन्होंने मेडिकल कौंसिल आफ (एफ ए जी ई) परीक्षा उत्तीर्ण है जिससे समस्त ग्रामवासियों ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए अपनी खुशी जताई है।यह होनहार बेटी ने रूस में पढ़ाई कर आज इस मुकाम तक पहुंचने में सफलता अर्जित कर पूरे गांव सहित जिले का नाम रौशन किया है।हर्ष व्यक्त करते हुए दादा एम एल श्रीवास (ब्रांच मैनेजर को आपरेटिव बैंक), शिक्षक लखनलाल -श्रीमती उर्मिला देवी, शिक्षक गौरीशंकर -श्रीमती सुषमा, शिक्षक मनीष -श्रीमती सीमा श्रीवास (चाचा-चाची),उषा श्रीवास (बुआ), मिडिया से जितेन्द्र तिवारी,चित्रभानू पांडेय, एकांश पटेल, राघवेन्द्र पांडेय,दूर्गा डडसेना,संजू साहू, जीवनलाल साहू, सेवानिवृत्त शिक्षक बुधराम कश्यप,अरूण कुमार कश्यप, रामचंद्र तिवारी,टीकम तिवारी,नानू महराज,के एल कश्यप, भूपेन्द्र कुमार कश्यप,डाकेश्वर श्रीवास, विनय कुमार कश्यप, कृष्णा कश्यप,पवन कुमार कश्यप सहित ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles