Uncategorized

पोस्ट ऑफिस धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई: आरोपी एजेंट जेल दाखिल, 1 करोड़ से अधिक की ठगी का खुलासा …

img 20251221 wa00224836331679952504771 Console Corptech


जांजगीर-चांपा।पोस्ट ऑफिस खातों में जमा राशि की हेराफेरी के एक बड़े मामले में चांपा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। साइबर सेल एवं थाना चांपा की संयुक्त कार्रवाई में पोस्ट ऑफिस के एजेंट को गिरफ्तार किया गया है, जिसने लगभग 200 खाताधारकों से एक करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी एजेंट दीपक कुमार देवांगन पिता फिरत राम देवांगन, उम्र 35 वर्ष, निवासी अमरैयापारा भोजपुर, चांपा, पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों से मासिक किस्त की रकम वसूल कर उसे खातों में जमा नहीं करता था। इसके बजाय वह खातों में फर्जी एंट्री, नकली हस्ताक्षर एवं पोस्ट ऑफिस की फर्जी सील लगाकर धोखाधड़ी करता रहा।
मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रार्थी राजकुमार देवांगन, निवासी चरण नगर चांपा ने 16 दिसंबर 2025 को थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि उसने वर्ष 2018 से पोस्ट ऑफिस चांपा में दो खाते खुलवाए थे, जिनमें एजेंट के माध्यम से मासिक ₹1500 की किस्त जमा करता था। कुल ₹66,000 जमा करने के बावजूद केवल ₹6,900 ही खाते में जमा पाए गए, शेष राशि की फर्जी एंट्री की गई थी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech
img 20251221 wa00267178272766739394919 Console Corptech

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं एसडीओपी चांपा श्री यदुमणी सिदार के निर्देश पर संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने लगभग 200 खाताधारकों से एक करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है तथा ठगी की राशि को ऑनलाइन बेटिंग एप के माध्यम से गंवाना बताया। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, दो फर्जी सिम, चार बैंक खाते, लगभग 150 पोस्ट ऑफिस पासबुक, एजेंट लाइसेंस, नकली सील सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की जांच जारी है तथा साइबर सेल द्वारा तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चापा, निरीक्षक सागर पाठक प्रभारी साइबर सेल, उप निरीक्षक बेल सज्जर लकड़ा , सहायक उप निरीक्षक विवेक सिंह,प्रधान आरक्षक विवेक, आरक्षक प्रदीप,माखन श्रीकांत, रोहित,शंकर राजपूत, वीरेश सिंह, संजय केवट, सचिन एक्का, कैलाश यादव, जय उरांव, भूपेंद्र गोस्वामी, रूप नारायण का विशेष योगदान रहा

Related Articles