

जांजगीर-चांपा। युवक कांग्रेस में नए नेतृत्व का चयन करते हुए पंकज शुक्ला को जिला युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की अनुशंसा पर की गई है। पंकज शुक्ला को मिली इस जिम्मेदारी से क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और हर्ष का माहौल है।


नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पंकज शुक्ला ने कहा कि यह पद उन्हें वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और विश्वास से मिला है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे।





