

जांजगीर-चांपा। जिले की अकलतरा पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए वारंटी को दोबारा गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार वारंटी महावीर कंवर पिता बलराम कंवर, उम्र 40 वर्ष, निवासी कटनाई थाना अकलतरा के विरुद्ध अनाचार का मामला दर्ज है, जिसकी सुनवाई न्यायालय अकलतरा में चल रही है।

बीते शनिवार की रात पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर फरार वारंटियों की धरपकड़ की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान महावीर कंवर को पकड़ा गया था, लेकिन उसने पुलिस को चकमा देकर अभिरक्षा से फरार हो गया।
फरारी के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में वारंटी की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों को रवाना किया गया। तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि महावीर कंवर अपने गांव कटनाई के खेतों की ओर छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक भास्कर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई और आखिरकार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय अकलतरा के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा एवं थाना अकलतरा स्टाफ के सराहनीय योगदान की प्रशंसा की है।





