सुबह-सुबह चांपा में पुलिस का दबिश—महिला से शराब, युवक से गांजा, तीन संदिग्ध पकड़े गए …



जांजगीर-चांपा। थाना चांपा पुलिस ने शनिवार सुबह मेहंदीपारा इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध नशे और संदिग्ध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर चलाए गए इस सर्च ऑपरेशन में अवैध शराब व गांजा बरामद कर कई लोगों पर कार्रवाई की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन और SDOP चांपा यदुमणी सिदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता की अगुवाई में 15 सदस्यीय पुलिस टीम को सुबह-सुबह क्षेत्र में रवाना किया गया था। टीम ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित मेहंदीपारा बस्ती को चारों ओर से घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक महिला को 6 लीटर देशी महुआ शराब बिक्री करते हुए पकड़ा। महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक युवक के पास से 1.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा पुलिस टीम ने बस्ती में संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया और उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही जारी है।पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब, नशे और अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा।
इस ऑपरेशन में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उप निरीक्षक उपेंद्र मिश्रा, दादूरैया ठाकुर, बेलसज्जर लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल दिवाकर, प्रधान आरक्षक उदय पाटले, नर्सिंग बर्मन, पुष्पा साहू, आरक्षक वीरेश सिंह, शंकर राजपूत, चंद्रकांत बिजनेर, भूपेंद्र गोस्वामी, रूपनारायण बरेठ, जेकब तिर्की, शकुंतला नेताम, और संगीता लहरे का सराहनीय योगदान रहा।




