

जांजगीर-सक्ती। सक्ती पुलिस ने नकली नोट खपाने वाले गिरोह को पकड़ा है। गिरोह के 3 सदस्यों से 1 लाख 70 हजार रुपए का नकली नोट जब्त किया है। पुलिस से सूचना मिली कि तेलंगाना राज्य के जिला कामारेड्डी के थाना क्षेत्र कामारेड्डी में नकली नोट खपाते हुए आरोपी सिद्धा गौड़ को पकड़ाया है। जिससे तेलंगाना राज्य के कामारेड्डी थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

विवेचना में यह बात सामने आई कि कोलकाता के सौरव डे एवं नारायण भगत तथा बिहार राज्य के रसीद अहमद द्वारा कम्प्यूटर, कलर प्रिंटर, जेके एक्सल बॉड पेपर से नकली नोट बनाकर फेसबुक के माध्यम से अलग-अलग राज्य मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में नकली नोट खपाने के लिए व्यक्ति तलाश कर नकली नोट बेचकर नकली नोट को आम जनता में खपा रहे थे। उक्त तीनों आरोपियों को तेलंगाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इनके द्वारा बताया गया कि अलग अलग राज्य में नकली नोट खपाया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सक्ती जिले के थाना डमरा क्षेत्र के नंदलाल जांगड़े पिता लहरूराम निवासी जवाली एवं छतराम आदित्य पिता चिनकू राम आदित्य निवासी देवगांव थाना डभरा को नकली नोट खपाने के लिए दिया गया है।
40 हजार में 2 लाख रुपए खरीदा – पुलिस ने बताया कि बिहार के रसीद अहमद से 40 हजार रुपए में 2 लाख नकली नोट खरीदकर अपने रिस्तेदार मनहरण उर्फ सोहन लहरे निवासी भडोरा चौकी छपोरा थाना मालखरौदा को 2 लाख रुपए नकली नोट को खपाने के लिए दिया है। जिसे तत्काल घर में पता तलाश किया गया। जो घर में न होकर रायगढ़ क्षेत्र में होना पता चला। पुलिस रायगढ़ क्षेत्र से हिरासत में लिया। पूछताछ में बताया कि वह अपने रिस्तेदार छतराम एवं नंदलाल से 2 लाख रुपए नकली नोट को खपाने के लिए लिया था। जिसमें से 30 हजार रुपए को अलग अलग जगह में खपा देना बताया एवं 1 लाख 70 हजार रुपए के नकली नोट को अपने घर में छिपाना बताया। जिसे विधिवत संयुक्त टीम द्वारा आरोपी मनहरण उर्फ सोहन लहरे पिता पतिराम लहरे निवासी भडोरा चौकी छपोरा थाना मालखरौदा से जब्त कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 1 लाख 70 हजार रुपए के नकली नोट को जब्त कर लिया है।





