डीबी सीपीएल सीजन-5 : आरएस चैलेंजर ने लॉन्च की नई जर्सी, चांपा होगा रोमांचक क्रिकेट महोत्सव …



चांपा। चांपा प्रीमियर लीग (डीबी सीपीएल-5) के आगाज़ से पहले पिछले सीजन की उपविजेता टीम आरएस चैलेंजर ने अपने नए जर्सी का भव्य अनावरण किया। इस टीम के ऑनर सुदेश अहीर एवं राजीव नयन शुक्ला है। मॉर्निंग क्रिकेट परिवार के तत्वावधान में आयोजित इस लीग के पाँचवें संस्करण की तैयारियाँ इस समय चरम पर हैं। भालेराय मैदान को नए रूप में सँवारा जा रहा है, ताकि दर्शकों को एक शानदार क्रिकेट अनुभव मिल सके।

11 से 28 दिसंबर तक चलेगा 18 दिवसीय क्रिकेट का महाकुंभ –
इस बार का सीजन पूरे 18 दिनों तक रोमांच से भरा रहेगा। लीग की शुरुआत 11 दिसंबर से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
तैयारियों में जुटा मॉर्निंग क्रिकेट परिवार- डीबी सीपीएल आयोजन को भव्य और यादगार बनाने मॉर्निंग क्रिकेट परिवार के सभी सदस्य अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। मैदान की सजावट से लेकर टीमों के समन्वय तक, हर स्तर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
रोमांच और प्रतिस्पर्धा का नया रिकॉर्ड बनाएगा सीजन-5 –
टीमों की सक्रियता और उत्साह को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस वर्ष का डीबी सीपीएल-5 अब तक का सबसे रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक सीजन साबित होने जा रहा है।आरएस चैलेंजर की नई जर्सी लॉन्चिंग ने लीग के उत्साह को और बढ़ा दिया है। अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें 11 दिसंबर पर टिकी हैं, जब इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का आगाज़ होगा।




