Uncategorized

चावल रेक समस्या को लेकर विधायक ने डीआरएम से की मुलाकात, लदान प्राथमिकता देने का मिला आश्वासन …

img 20260119 wa00656397655344998816851 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में चावल के रेक से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में चावल उद्योग संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंडल कार्यालय पहुंचकर डीआरएम से मुलाकात की। इस दौरान उद्योग से संबंधित रेक उपलब्धता, समय पर लदान तथा परिवहन में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों से डीआरएम को अवगत कराया गया।
मुलाकात के दौरान डीआरएम ने उद्योग प्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और सकारात्मक रुख अपनाते हुए चावल लदान को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के उद्योगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech
img 20260119 wa00683456663704285511325 Console Corptech

इस अवसर पर विधायक ब्यास कश्यप के साथ चावल उद्योग संघ की ओर से संजय भोपालपुरिया, बांके अग्रवाल, विकास जिंदल, हरि मोदी, अंकित मोदी, आशीष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, तपन अग्रवाल, अंकित झाझड़िया एवं शोभित जिंदल उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम के सकारात्मक आश्वासन पर संतोष व्यक्त करते हुए शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई।

rajangupta Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे