चावल रेक समस्या को लेकर विधायक ने डीआरएम से की मुलाकात, लदान प्राथमिकता देने का मिला आश्वासन …




जांजगीर-चांपा। जिले में चावल के रेक से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में चावल उद्योग संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंडल कार्यालय पहुंचकर डीआरएम से मुलाकात की। इस दौरान उद्योग से संबंधित रेक उपलब्धता, समय पर लदान तथा परिवहन में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों से डीआरएम को अवगत कराया गया।
मुलाकात के दौरान डीआरएम ने उद्योग प्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और सकारात्मक रुख अपनाते हुए चावल लदान को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के उद्योगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।



इस अवसर पर विधायक ब्यास कश्यप के साथ चावल उद्योग संघ की ओर से संजय भोपालपुरिया, बांके अग्रवाल, विकास जिंदल, हरि मोदी, अंकित मोदी, आशीष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, तपन अग्रवाल, अंकित झाझड़िया एवं शोभित जिंदल उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम के सकारात्मक आश्वासन पर संतोष व्यक्त करते हुए शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई।








