

जांजगीर-चांपा। ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट CG-1, स्वर्णिम छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित लीनेस क्लब जांजगीर–जाज्वल्या की बैठक गत दिनों आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें संगठन को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई।


नवगठित कार्यकारिणी में लीनेस सरिता शर्मा को अध्यक्ष, लीनेस जूही गौरहा को सचिव तथा लीनेस नामिशा थवाईत को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लीनेस कल्पना केशरवानी को सौंपी गई।
सहसचिव के रूप में लीनेस प्राची पाण्डेय, सह कोषाध्यक्ष लीनेस गंगा गट्टानी, पी.आर.ओ. लीनेस मधु शर्मा, क्लब कोऑर्डिनेटर सरोज पाटनी तथा फेलोशिप ऑफिसर के रूप में सुनीता गट्टानी को मनोनीत किया गया। इसके अलावा सदस्यगण के रूप में स्मृति गौरहा, प्रभा साहू एवं छबि जैन को शामिल किया गया।

यह संपूर्ण प्रक्रिया चार्टर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस रश्मि अग्रवाल, रीजन ऑफिसर लीनेस भगवती अग्रवाल, पास्ट प्रेसिडेंट लीनेस सुधा साव एवं एरिया ऑफिसर लीनेस संध्या पाण्डेय के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए संगठन की गतिविधियों को और विस्तार देने की अपेक्षा व्यक्त









