जांजगीर चांपाधार्मिकबिलासपुरमनोरंजन

संकुल शैक्षिक समन्वयकों एवं शिक्षकों की बैठक लेकर बीईओ ने दिए आवश्यक निर्देश ..

चांपा। बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान ने गुरुवार को शासकीय पंडित देवीधर दीवान हायर सेकेंडरी अफरीद में संकुल केंद्र अफरीद , सोंठी एवं हथनेवरा के सीएसी ,प्रधान पाठकों एवं समस्त शिक्षकों की बैठक ली । बैठक में उन्होंने शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधान पाठकों को निर्देश देते हुए कहा कि समय पर सभी योजनाओं का निर्धारित लक्ष्य के साथ पूर्ण करें। इनके क्रियान्वयन के कोई भी कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी । उन्होंने कहा कि समय पर स्कूल जाए और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे ताकि विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके । उन्होंने सभी प्रधान पाठकों से नियमित बोलेगा बचपन कार्यक्रम को करावें । उन्होंने ने प्राथमिक स्कूल में शिक्षको के द्वारा करायी जा रही जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की समीक्षा करते हुए कहा कि नियमित गूगल फार्म को भरे । उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को ब्लॉक स्तर पर होने वाली जवाहर नवोदय परीक्षा में जिन छात्रों की तैयारी करायी जा रहे है उन्हें अनिवार्य रुप से परीक्षा में बैठाए कोई भी छात्र छूटना नही चाहिए ।उन्होंने जाति प्रमाण पत्र की भी चर्चा करते हुए कहा कि इसे गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक पालक के घर जाकर दस्तावेज लेकर जाति प्रमाण पत्र बनवाये ।30 अप्रैल तक यदि जाति प्रमाण पत्र बनवाने का काम पूरा करे । पूर्ण नही होने की स्थिति मे फिर से विशेष शिविर लगाया जाएगा उसमें टीचरों को परेशानी होगी । उन्होंने कलेक्टर के निर्देशो पर चर्चा करते हुए कहा कि इस साल 10 मई से 30 मई तक सभी प्राथमिक , पूर्व माध्यमिक एवम हायर और हायर सेकेंडरी के स्कूलों में समर केम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमे सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी ।उन्होंने सभी से विनोबा एप और सीजी स्कूल के वेबसाइट में जाकर अपना प्रोफ़ाइल अपडेट करें । बैठक में उन्होंने मध्यान्ह भोजन , प्रेरणा कार्यक्रम , स्वीकृत निर्माण कार्यो सहित अनेक योजनाओं की समीक्षा बैठक लेकर सभी शिक्षको को आवश्यक निर्देश दिए । बीआरसी हीरेन्द्र बेहार ने कहा कि सभी शिक्षकगण अपने कर्तव्यों का उचित ढंग से क्रियांवयन करें ताकि समय पर इन योजनाओं को पूरा सके।उन्होंने कहा कि बोलेगा बचपन , नवोदय परीक्षा तैयारी या जो भी गतिविधियां कर रहे है उनको ग्रुप में शेयर करे ताकि अन्य टीचर भी प्रेरित हो । इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य संतोष सिंह नेताम , सीएसी खेतरपाल सिंह राज , शैलेन्द्र तिवारी एवं शरद चतुर्वेदी सहित संकुल केंद्रों के शिक्षक उपस्थित थे ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles