
चांपा। प्रदेश कॉग्रेस कमेटी आदेशानुसार जिला कॉग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी चाम्पा द्वारा आज 27 जनवरी को वार्ड नंबर 5,6 और 7में भव्य रूप से हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा निकाली गई।यह पदयात्रा हटवारा चौक, कसेर पारा, सोनार पारा, माता समलेश्वरी चौक, सदर बाजार,होते हुए सेंट्रल बैंक होते हुए हटरी बाजार में सब्जी विक्रेताओं से चर्चा कर पाम्पलेट वितरण कर राहुल गांधी का संदेश पत्र वितरण किया गया व केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में नगर पालिका के अध्यक्ष, जय थवाईत ने विस्तार से आम जनता को बताया।

यात्रा में प्रभारी नागेंद्र गुप्ता,किशन सोनी ने हटवारा चौक में सभा को संबोधित करते हुए आम जनता को जीएसटी और महंगाई के बारे में केंद्र की विफलताओं को बताया।यात्रा में प्रमुख रूप से प्रभारी किशन सोनी, नागेंद्र गुप्ता, कार्य.अध्यक्ष सुनील साधवानी, नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन,पार्षद तमिन्द्र देवांगन, गोविंद देवांगन, एल्डरमेन राजकुमार सोनी, रितेश शर्मा,पूर्व पार्षद हरीश पांडेय, घनश्याम देवांगन, उपकार सिंग ढिल्लों,अनिल मोदी, हेपतुल्ला भाई, हरदयाल तंवर, गिरधारी यादव,राज अग्रवाल, सुरेश देवांगन राजेश सोनी, राम, सोनी,जीवन बंजारे, अंजुम अंसारी, गौतम चौहान,शिवशंकर निषाद, दीपक सोनी, जफर अंसारी संजय साधवानी, छबिलाल पटेल, बसन्त भार्गव, इतवारी यादव, विष्णु गाड़ा, रामु चाचा,व भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम व पदयात्रा, का संचालन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्य.अध्यक्ष, सुनील साधवानी, ने किया।
