छत्तीसगढ़सक्ती

BIG BREAKING – अवैध शराब विक्रेता को ग्रामीणों ने पकड़ा, सैकड़ों की संख्या में नंदेली गांव के महिला – पुरुष सड़क किनारे बैठे…

रिपोर्ट – अनिल चन्द्रा, जैजैपुर

mahendra Console Corptech

जैजैपुर। समीपस्थ ग्राम नंदेली में बीते एक फरवरी से पूर्ण शराब बंदी की मुहिम ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्रामीणों द्वारा शुरू की गई है लेकिन अवैध शराब कोंचिए हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज शाम ग्राम के ही शराब कोंचिया को ग्रामीणों ने नंदेली – पांडाहरदी के बीच एक ठेले के पास अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा और उसके बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित भीड़ इकट्ठी हो गई, जिसमे काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

इसके बाद सरपंच प्रतिनिधि यज्ञेन्द्र चंद्रा भी अपने साथियों समेत मौके पर पहुंचे और आबकारी विभाग के उप निरिक्षक दिलीप प्रजापति और थाना प्रभारी को फोन के माध्यम से बार बार सूचना देने की कोशिश करते रहे, लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों का ही फोन स्विच ऑफ हो गया, जिससे शासन-प्रशासन के खिलाफ लोग काफी आक्रोशित नज़र आये।

आबकारी और पुलिस पर अवैध शराब तस्करों से साँठ -गाँठ का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि उनके ग्राम में अक्सर शराब बेचने वालों पर कार्यवाही के नाम पर जैजैपुर पुलिस और आबकारी की टीम खानापूर्ति करते हुए आपसी लेन- देन करती है और यही कारण है कि रंगे हाथ शराब तस्करों को ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं करती है। खबर लिखे जाने तक उसी स्थान पर बैठे रहे और भारी संख्या में पुलिस थाने जाने की बात कहते रहे।

Related Articles