छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने दिया एलआईसी कार्यालय के सामने धरना …

चांपा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व जिला संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह के प्राप्त आदेशानुसार आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा के नेतृत्व में अडानी के पक्ष में केन्द्र की भाजपा सरकार की पुंजीवादी नीति के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजन किया गयासुबह 10 बजे से ही भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित हुए।केंद्र सरकार का भारी विरोध किया गयाकांग्रेसियों द्वारा मंच में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली गयी। पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी, किशन सोनी,पार्षद नागेंद्र गुप्ता, गिरधारी यादव, अनिल मोदी, उपकार सिंग ढिल्लो, अखिलेश पांडेय, पार्षद डुग्गु प्रधान, समद बेग ने कार्यक्रम में मुखररूप से उपस्थित रहे

IMG 20230310 WA0008 Console Corptech

उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी, सोसायटी अध्यक्ष किशन सोनी, लौह शिल्पकार बोर्ड उपाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यनारायण देवांगन,अनिल मोदी, उपकार सिंग ढिल्लो, गिरधारी यादव, समद बेग, अखिलेश पांडेय, रामबाई स्वर्णकार, पार्षद नागेंद्र गुप्ता पुसऊ सिदार, तमिन्द्र देवांगन, दुग्ग प्रधान, अनिल रात्रे, रंजन कैवर्त, पुरषोत्तम देवांगन, भीषम राठौर, दिनेश्वर देवांगन, पूर्व. पार्षद हरीश पांडेय, घनश्याम देवांगन, विपिन देवांगन, चन्द्रदेव महंत, आसन दीवान, यासीन मेमन, युवा नेता अजय यादव, जीवन बंजारे, सुरेश देवांगन, जफर अंसारी, गजेंद्र देवांगन, राकेश जोशी, रमेश प्रजापति,आदर्श पांडेय, श्यामलाल देवांगन, चंद्रकांत साहू, विष्णु गाड़ा,राम साधवानी, छबिलाल पटेल, बसन्त भार्गव, इतवारी यादव, मुकेश साधवानी, आदित्य साहू, सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाम्पा के कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी ने किया।

Related Articles