छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

स्वामी आत्मानंद स्कूल में स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ …

चांपा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चांपा के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य निखिल मसीह के मार्गदर्शन में शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 1 अक्टूबर को एक घंटा कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के हिंदी अंग्रेजी माध्यम के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर सहित कक्षा एवं आसपास की जगह को सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर जन भागीदारी समिति के सदस्य एवं नगर पालिका चांपा के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जन भागीदारी समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजलि देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका चांपा के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। उन्होंने महात्मा गांधी के स्वच्छता ही सेवा पर बच्चों को संबोधित किया तथा सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से विद्यालय एवं आसपास की जगह को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूक होने से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। साथ ही हम एक स्वच्छ समाज का निर्माण भी कर सकते हैं।
जन भागीदारी समिति के उपाध्यक्ष एवं पार्षद श्रीमती अंजलि देवांगन में इस अवसर पर कहा कि हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझेगा तभी हम अपने नगर को स्वच्छ रख पाएंगे। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को सफल बनाने के लिए हमें साफ सफाई को अपने स्वभाव का हिस्सा बनाना होगा।
स्वच्छता की सेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य निखिल मसीह ने कहा कि स्वच्छता सेवा का पर्याय है। महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत की परिकल्पना को हम अपने जीवन में अपनाकर साकार कर सकते हैं।विद्यालय परिसर एवं आसपास की जगह की सफाई पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। हमें अपनी शारीरिक स्वच्छता के साथ ही मानसिक स्वच्छता पर भी जोर देने की जरूरत है।
स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम को संचालित करते हुए शिक्षक रवींद्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में साफ सफाई एवं स्वच्छता का बहुत महत्व है। छात्र-छात्राएं अपना अधिकांश समय विद्यालय में ही व्यतीत करते हैं इसलिए हमारे विद्यालय के सभी कक्षा, शौचालय एवं विद्यालय परिसर स्वच्छ होना चाहिए। स्वच्छता के अभाव में हम रोगों से ग्रस्त हो जाएंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकेंगे। अच्छे परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए हमें स्वच्छ वातावरण एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता भास्कर शर्मा ने कहा कि स्वच्छता है तो संपन्नता है, स्वच्छता है तो समृद्धि है। उन्होंने विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र छात्राओं को विद्यालय को सुंदर एवं स्वच्छ रखने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका चांपा के पूर्व अध्यक्ष एवं जन भागीदारी समिति के सदस्य राजेश अग्रवाल जी एवं जन भागीदारी समिति की उपाध्यक्ष एवं सदस्य श्रीमती अंजलि देवांगन सहित समस्त उपस्थितों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
आयोजित कार्यक्रम अवसर पर व्याख्याता श्री राजेंद्र मरकाम, रामचंद्र राठौर,अजय अग्रवाल,अजय कश्यप, श्रीमती सरोज देवांगन,श्रीमती रुपाली राठौर, श्रीमती नीलम चन्द्रा, दिव्या बाजपेयी,वर्षा कुशवाहा, भावना क्षत्रिय, अंजलि यादव, विजय यादव, संतोष यादव सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।उक्ताशय की जानकारी शिक्षक रविन्द्र द्विवेदी ने दी है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles