छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

स्वामी आत्मानंद विद्यालय में प्रवेश के लिए लाटरी के माध्यम से किया गया क्षात्र-क्षात्राओ का चयन …

जांजगीर चांपा। जिले के बम्हनीडीह के स्थानीय स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 13 मई को शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण पारदर्शिता के साथ सत्र 2023-24 हेतु विभिन्न कक्षा मे छात्रों की भर्ती हेतु लॉटरी निकाली गई। 10 अप्रैल से 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन मंगाये गये थे।विद्यालय में उपलब्ध सीट के अनुसार लाटरी निकाली गई है चयनित छात्रों के नाम सहित सूची विद्यालय परिसर में 13 मई 2023 को सूचना पटल में चस्पा कर दी गई है प्राचार्य ने बताया की प्राप्त आवेदनो के आधार पर भर्ती लॉटरी की तिथि तय कर सभी लोगों को सूचित कर दिया गया था। अधिकारीयो के निर्देशानुसार सुचारू रूप से लॉटरी प्रक्रिया को पूर्ण कराया गया। लॉटरी प्रक्रिया पालकों एवं जनप्रतिनिधियों, की मौजूदगी मे किया गया विद्यालय के प्राचार्य बजरंग श्रीवास एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में शांतिपूर्ण व पूर्ण पारदर्शिता के साथ लॉटरी प्रक्रिया एवं छात्रों का चयन प्रक्रिया पूर्ण किया गया है। सभी लोगो ने चयनित हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की। लाटरी प्रक्रिया मे प्रथम पर्ची समिति के अध्यक्ष संतोष बालू जायसवाल के द्वारा निकाल कर लाटरी प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया । पश्चात उपस्थित पालकों एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न कक्षाओं के लिए लाटरी निकाला गया।

इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष संतोष बालू जायसवाल,रामदास वैष्णव,श्रीमति आशा बालेश्वर साहू (अध्यक्ष ज.पं. बम्हनीडीह) श्रीमति मालती राजकुमार पटेल (सरपंच ग्राम पं. बम्हनीडीह) श्रीमति रथबाई बावाराम जायसवाल (उपाध्यक्ष ज.पं. बम्हनीडीह) दुष्यंत सिंह राज जय शंकर देवांगन रामेश्वर प्रसाद कंवर , नवीन सराफ आकाश वैष्णव दिलहर केंवट उत्तम यादव महेंद्र जायसवाल सहित बडी संख्या में पालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles