Uncategorized

गांजे के खिलाफ डभरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 201 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, कार भी जब्त …

img 20240628 203608603540482843284497 Console Corptech

सक्ती। सफेद रंग की कार में गांजे की तस्करी करने के मामले में डभरा पुलिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए 201 किलो गांजा ज़ब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर साल को पीछे पहुंचा दिया है।

पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की एक KIA CARENS कार जिसका नंबर CG 13 F 6113 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर हसौद से डभरा की ओर मेन रोड से आ रही है। तब उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर ग्राम घोघरी में नाकाबंदी के दौरान सफेद रंग की एक KIA CARENS कार ग्राम घोघरी मेन रोड राकेश चन्द्रा के घर के सामने बिजली के खम्भे से टकराई और इसी कार में से दो आदमी भागते हुये दिखे जिन्हे पकड़ने के लिए घेराबंदी किया गया किन्तु नही मिले और कार को छोड़कर भाग गये। जिसमे विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त कार के अंदर मे रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा 201 पैकेट ब्राउन कलर का पन्नी सेलो टेप से बंधा प्रत्येक पैकेट में 1 किलो भरी हुई, प्रत्येक पैकेट किमती 8000/रू. कुल जुमला वजन 2 क्विंटल 01 किलो, कुल जुमला किमती 1608000/ रू. एवं एक KIA CARENS कार को जप्त कर अपराध धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के आरोपी अनिल कुमार सेन पिता अशोक कुमार साकिन वार्ड नं. 11 बाजार दफाई भालूमाड़ा थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.) हाल मुकाम खमतराई हाउसिंग बोर्ड थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ०ग०) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार पर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि. शंकरलाल साहू, आरक्षक मानसिंह कुर्रे, धनेश्वर दिवाकर, मिरीश साहू, भुनेश्वर गर्ग, राजु खुंटे, एकेश्वर चन्द्रा एवं सायबर टीम निरीक्षक अमित सिंह, प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण राठौर, अश्वनी सिदार, आरक्षक फारूख खान, अलेक्सियुस मिंज, राकेश राठौर, घनश्याम पाण्डेय, खगेश्वर राठौर की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Related Articles