Uncategorized

जमीन पर प्रसव : ANM एवं स्टाफ नर्स निलंबित, BMO और संस्था प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी …

img 20240611 1447147654389053931620814 Console Corptech

अम्बिकापुर। विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्थ केन्द्र नवानगर में प्रसूता द्वारा जमीन पर प्रसव किए जाने की घटना संज्ञान में आते ही कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा सीएमएचओ को विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए थे।रविवार को जिला स्तरीय जांच दल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मितानिन समन्वयक की उपस्थिति में जांच की गई है।जांच के दौरान बीएमओ, संस्था प्रभारी, बीपीएम, स्टॉफ, एएनएम एवं स्थानीय मितानिन उपस्थित रहे।सीएमएचओ आरएन गुप्ता ने बताया कि जांच के तहत सभी के समक्ष उक्त प्रकरण के बारे में बयान लिया गया,तथा जच्चा-बच्चा प्रसूता महिला एवं नवजात बच्चो को देखा गया। उन्होंने बताया कि प्रसूता महिला एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, उक्त प्रकरण में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, मितानिन को बयान लेने के पश्चात और दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत सीएमएचओ द्वारा खण्डचिकित्सा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए रात्रिकालिन स्टॉफ द्वितीय एएनएम मीना चौहान को तत्काल प्रभाव से हटाकर आयुष्मान मंदिर रेवापुर में कार्यदिशित किया गया। डयूटी में पदस्थ स्टॉफ नर्स बिना पूर्व सूचना के स्टॉफ नर्स कन्या पैंकरा कार्य में अनुपस्थित थी, उनको निलंबित करने हेतु संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को प्रस्ताव प्रेषित किया गया, जिस आधार पर संयुक्त संचालक स्वाथ्य सेवाएं डॉ. पीएस सिसोदिया द्वारा प्रकरण को साक्ष्य के आधार तथा गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा किया गया। निलबंन अवधि में संबंधित कोजीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी, साथ ही संस्था प्रभारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आगामी कार्रवाई हेतु राज्य कार्यालय में पत्र प्रेषित किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles