छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

मोदी राज मे आम जनता को आवाज उठाना एवं गौतम आदानी का प्रधानमंत्री से रिश्ता पूछना गुनाह हो गया है: इंजी. रवि पाण्डेय…

जांजगीर-चांपा। ’’मोदी राज मे आम जनता को आवाज उठाना एवं गौतम आदानी का देश के प्रधानमंत्री से रिश्ता पूछना गुनाह हो गया है।’’

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

ये बातें ब्लाक कांग्रेस कमेटी बम्हनीडीह मे प्रेसवार्ता के दौरान प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। रेस्ट हाऊस बम्हनीडीह मे प्रत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखते हुए इंजीनियर पाण्डेय ने कहा कि जिस लोकतंत्र मे पारदर्शिता और स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति का अभाव हो वह और कुछ भी हो सकता है पर लोकतंत्र नही हो सकता। देश के इतिहास मे पहली बार इस तरह की घटना हो रही है कि संसद के अंदर विपक्ष के नेताओ की आवाज को माइक बंद करके दबाया जा रहा है और सत्तारूढ़ दल के सांसद बहुत के अतिवादी चरित्र का प्रदर्शन करते हुए संसद की कार्यवाही नही चलने दे रहे है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

उन्होने आगे कहा कि आनन-फानन मे राहुल गांधी जी की लोक सभा की सदस्यता को समाप्त करना और 30 दिन के भीतर आवास को खाली करने का नोटिस देना केन्द्र सरकार की मंशा को स्पष्ट दर्शता है। राहुल गांधी का प्रश्न आज भी जीवित है कि आदानी की सेल कम्पनियों मे 20 हजार करोड़ रूपये कहा से आये, आदानी इस पैसे को खुद नही कमा सकता क्योकि इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस मे है। इंजीनियर पाण्डेय ने कहा देश की जनता प्रधानमंत्री जी के जवाब की प्रतिक्षा कर रही है कि विदेश यात्रा पर गौतम आदानी कितनी बार उनके साथ गये, विदेश यात्रा पर गौतम आदानी कितनी बार उनके साथ पीछे से शामिल हुये, प्रधानमंत्री के विदेश यात्रा के बाद गौतम आदानी को कितने देशों से कान्ट्रेक्ट मिला, गौतम आदानी ने बीजेपी को पिछले 20 साल मे कितने पैसे दिये। इंजीनियर पाण्डेय ने कहा कर्नाटक के कोलार मे राहुल गांधी चुनाव भाषण देते है और गुजरात के सूरत मे शिकायत दर्ज कराई जाती है। और लोक सभा मे गौतम आदानी और प्रधानमंत्री के रिश्तो पर सवाल पूछने के बाद शिकायतकर्ता के द्वारा जो स्वतः गुजरात उच्च न्यायालय मे रोक लगाने की मांग किया था वह स्वयं अपना अनुरोध वापस लेता है और ट्रायल कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई। विद्युतिय गति समेे लोक सभा सचिवालय मे 24 घंटे के भीतर राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करते हुए तीन दिन के भीतर ही लोक समिति के गृह समिति ने आवास खाली करने के लिए नोटिस थमा दिया। उन्होंने कहा कि सारी कार्यवाही यह बताने के लिए पर्याप्त है कि इस देश मे तानाशाही और असहिष्णु सरकार चल रही है। पत्रकार के द्वारा यह प्रश्न पूछने पर कि राहुल गांधी ने लंदन मे विदेशी ताकतो से भारत के लिए मदद करने के लिए क्यो कहा, इसका उत्तर देते इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कहा कि यह एक सफेद झूठ है राहुल गांधी ने वहां यह कहा कि ये भारत का अंदरूनी मामला है और हम स्वयं इसका हल निकालने मे सक्षम है। पत्रकार के द्वारा यह प्रश्न पूछने पर कि राहुल गांधी ने ये क्यो कहा कि सारे मोदी चोर है क्या इससे किसी विशेष समुदाय को निशाना बनाया गया, जवाब मे इंजीनियर पाण्डेय ने कहा कि राहुल गांधी ने सारे मोदी चोर है नही कहा बल्कि कुछ चोरो का एक ही उपनाम क्यो है यह कहा, इससे किसी विशेष समुदाय को निशाना नही बनाया गया। इंजीनियर पाण्डेय ने कहा भारत के प्रजातंत्र मे तानाशाही युग की शुरूआत 2014 समेे हो चुकी है पर कांग्रेस इससे डरने वाली नही, हम जनता के बीच जायंेगेे, देश के हर गली, मुहल्ले, चौक चौराहे, को संसद बनायेंगे, उसी तारतम्य मे पूरे भारत देश के समस्त जिलों और ब्लाकों मे प्रेसवार्ता के माध्यम सेे कांग्रेसजन अपनी बात रख रहे है। आज के प्रेसवार्ता मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी बम्हनीडीह के अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, जनपद पंचायत बम्हनीडीह के अध्यक्ष श्रीमती आशा बालेश्वर साहू, शाश्वतधर दीवान, जनपद सदस्य कमलेश सिंह बाबा, श्रम आयोग के सदस्य हर प्रसाद साहू, रामराज पाण्डेय, रज्जाक खान, धर्मेन्द्र पाण्डेय, हरिराम डडसेना, रंगनाथ चन्द्रा, पवन अजगले, शत्रुहन निषाद, रोशन बरेठ, लक्ष्मी चौहान, सरोज यादव, महेन्द्र महिपाल, मनहरण करियारे, पवन कश्यप, राकेश कहरा, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles