खरसियाछत्तीसगढ़

मौसी के घर से अपने धाम पहुंचे जगन्नाथ स्वामी, रास्ते भर झूमते गाते रहे भक्त…

खरसिया। भगवान जगन्नाथ स्वामी जब स्वस्थ्य हुए तो, आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया को अपने मौसी के घर गए थे । वहीं आज अपने धाम को लौट आए हैं | भगवान अपने सुंदर रथ में विराजमान चले जा रहे थे, इस अवसर पर गुप्ता परिवार, पूरे परिवार सहित झूमता गाता नाचता हुआ साथ-साथ चल रहा था ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

उल्लेखनीय होगा कि खरसिया नगर में श्री राधाकृष्ण मंदिर से भगवान का डोला, गुप्ता के घर जाकर विराजमान होता है । वहीं गुलाब गुप्ता एवं पूरा परिवार पूरे 9 दिनों तक भक्ति भावना के साथ भजन कीर्तन करते हुए भगवान को मनचाहा भोग भी लगाते हैं | आज जब भगवान अपने धाम को लौट रहे थे, इस अवसर पर हर्षोल्लास सहित पूरा गुप्ता परिवार भगवान जगन्नाथ स्वामी, बहन सुभद्रा एवं भाई बलदेव के शोभायमान रथ के सामने, नगर भर में झूमते गाते नाचते हुए, चले जा रहे थे । वहीं नगरवासी भगवान के दर्शन करते हुए प्रसाद प्राप्त कर रहे थे ।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles