छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज की बैठ़क भोजपुर में आयोजित, समाज विकास के संबंध में हुई महत्वपूर्ण चर्चा…

चांपा। भोजपुर में मनभावन धीवर के घर आवश्यक बैठ़क धीवर समाज के स्वजातीय बंधुओं का लिया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज का ग्राम इकाई भोजपुर गठन करने, जिला, विधानसभा एवं ग्राम के पदाधिकारियों का गठन करने, धीवर समाज के उत्थान व विकास के लिए समाजिक आयोजन करने, आगामी आयोजन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह, कैरियर कौसलिंग, छात्रवृत्ति योजना किये जाने पर चर्चा की गई।

pratik Console Corptech


बैठक को धीवर समाज के वरिष्ठ, अनुभवी, समाज के प्रति समर्पित मनभावन धीवर, मथुरा प्रसाद धीवर ने संबोधित किया। नवीन धीवर संस्थापक ने छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के उद्देश्य से उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को अवगत कराया। बैठ़क में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के संस्थापक नवीन धीवर, प्रदेशाध्यक्ष चंदन धीवर, विधानसभा अध्यक्ष पामगढ़ गोपाल प्रसाद धीवर, लक्ष्मी नारायण, शिवप्रसाद, सोपाल, अभिषेक, अनुराग, योगेश, मोहनीष, नंदलाल, देवेन्द्र कुमार, अजय, विनय, मोहित राम, लक्ष्मी चंद, आनंद राम, रामबनवास, लुपेनलाल, ताराचंद, नंदलाल, मथुरा प्रसाद, मनभावन धीवर सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।

Related Articles