छत्तीसगढ़सक्ती

डभरा मुख्य मार्ग से हटाया गया बेजाकब्जा, सड़क निर्माण एवं चौड़ीकारण में था बाधा, नगर सौंदर्यीकरण, बढ़ते यातायात के लिए जरूरी था चौड़ीकरण…

जांजगीर चांपा। रविवार सुबह से डभरा मुख्य मार्ग पर बेजा कब्जा हटाया गया। जेसीबी से दर्जनों मकान एवं दुकान को जमींदोज किया गया है। पूर्व सूचना के बावजूद बेजा कब्जा धारी शासकीय जमीन पर कब्जा करके जमे हुए थे। पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनाए जा रहे सड़क और चौड़ीकरण के लिए बेजा कब्जा बाधा बन रहा था।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

डभरा नगर में रविवार सुबह बेजा कब्जा हटाओ अभियान चलाया गया है, जिसके तहत खरसिया डभरा चंद्रपुर मार्ग निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए सड़क के अंतर्गत आने वाले बेजा कब्जा में बने हुए दुकान और मकान को जेसीबी से तोड़ा गया है। इस मौके पर प्रशासन एवं पुलिस के सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्रवाई से पूर्व बेजा कब्जा धारियों को सूचना दिया गया था, जिसमें उनके द्वारा बेजा कब्जा नहीं हटाया गया था, वही मुख्य सड़क के दोनों ओर 40 फीट अंतर्गत आने वाले दुकान मकान एवं अन्य कब्जा को हटाया गया कुछ एक मामलों में प्रशासन के अधिकारियों को वाद विवाद का सामना करना पड़ा, लेकिन सड़क चौड़ीकरण के लिए किए जा रहे इस अभियान में जन समर्थन होने के कारण बेजा कब्जा धारियों को भी आखिरकार अपना कब्जा छोड़ना पड़ा है। डभरा थाना चौक से चंद्रपुर नए बस स्टैंड की ओर मकान एवं दुकान कांप्लेक्स को हटाया गया है, इस दौरान कुछ व्यापारी अपने दुकान के सामान रखे हुए थे उन्हें हटाने का मौका देते हुए दुकान को जमींदोज किया गया है। आपको बता दें की सड़क चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण के लिए कब्जा हटाया गया है। प्रशासन द्वारा बेजा कब्जा हटाए जाने के बाद कब्जा धारी खुद से अपना कब्जा हटाते भी देखे गए।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech


बीच सड़क से 40 फीट दोनों ओर होगा निर्माण
लोक निर्माण विभाग द्वारा बीच सड़क के दोनो ओर 40-40फीट निर्माण होना है,जिसमें बीच में डिवाइडर, 7 मीटर सीसी रोड ,फुटपाथ,नाली निर्माण होंगे। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को अपना जमीन खाली करवाना जरूरी था। नगर में विकास एवम सौंदर्यीकरण के लिए बेजा कब्जा हटाया गया है।


सूचना के बावजूद नहीं हटाया गया था कब्जा
सड़क निर्माण का कार्य पिछले कई महीने से जारी है,पूर्व लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क के बीच से 40फीट की दूरी को नापकर व्यापारी एवम कब्जाधारी लोगों को बताकर चिन्हांकित कर दिया गया था,पर इसके बावजूद भी कब्जाधारी जमे हुए थे। समझाइस के बाद कब्जा नहीं हटाए जाने से आज तोड़फोड़ की कार्यवाई की गई है।

प्रशासन और पुलिस के अधिकारी रहे मुस्तैद
सुबह से ही डभरा एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, पटवारी, कोटवार एवम पुलिस विभाग के जवान मुस्तैद रहे,इसके अलावा एहतिहातन के तौर पर महिला कर्मचारी भी डटे रहे। प्रशासन तकरार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार थी,लेकिन किसी तरह की विवाद की स्थिति नहीं बनी।

डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल ने कहा…

क्या कहते हैं अधिकारी
दिव्या अग्रवाल एसडीएम डभरा का कहना है की बेजा कब्जा के कारण निर्माण में बाधा आ रही थी,एवम चौड़ीकरण के कारण बेजा कब्जा हटाया जाना जरूरी था,इससे पूर्व भी ट्रक पलट गए थे, जिसके लिए सड़क चौड़ा करना पड़ा।

राकेश द्विवेदी एसडीओ पीडब्ल्यूडी के अनुसार सड़क के एक ओर निर्माण होने से दूसरे तरफ यातायात बाधित होता था। साथ ही चौड़ीकरण के लिए विद्युत पोल भी सिफ्ट करना जरूरी है। इसके लिए जगह खाली कराया गया है।

Related Articles