
चांपा। वार्ड नंबर 25 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी संतोष जब्बल ने पार्षद पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। संतोष जब्बल भाजपा के एक अनुभवी और सक्रिय नेता माने जाते हैं। वे पूर्व में पार्षद और नगर मंडल अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।
संतोष जब्बल ने पार्टी संगठन में लंबे समय तक कार्य किया है और उनके पास संगठनात्मक कार्यों का व्यापक अनुभव है। वे अपने क्षेत्र में पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का मानना है कि संतोष जब्बल की उम्मीदवारी से पार्टी को वार्ड नंबर 25 में मजबूती मिलेगी।
नामांकन भरने के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “मैं पार्टी और जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हूं। वार्ड नंबर 25 की जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाऊंगा।”संतोष जब्बल ने अपने क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने का वादा किया। उनकी उम्मीदवारी के बाद वार्ड में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है और भाजपा समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है।