Uncategorized
डामरीकरण के बाद फिर उसमें डामर की लेप चढ़ाने का जमकर विरोध, पुलिस मौके पर पहुंची, नए सिरे से डामरीकरण करने की मांग …

चांपा। डामरीकरण के बाद डामर उखड़ने और फिर उसमें डामर की परत चढ़ाने की तैयारी शुरू होते ही थाना चौक के मोहल्लेवासी आक्रोशित हो गए। उन्होंने डामरीकरण का कार्य पूरा होने तथा उसमें रेती बिछाने के बाद फिर से डामर चढ़ाने के कार्य का विरोध कर दिया। उन्होंने हो चुके घटिया डामरीकरण को उखाड़कर नए सिरे से डामरीकरण करने की मांग करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान पुलिस अमला भी मौके पर पहुंच गया है। खबर लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों को समझाइए देने की कोशिश की जा रही है।मोहल्लेवासियों का कहना है कि डामरीकरण का कार्य को पूरी तरह उखाड़ कर नए सिरे से करें।इसी के ऊपर फिर परत चढ़ाने से कुछ ही दिनों में फिर से गिट्टी निकलने लगेगा।