जांजगीर-चांपा। नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने पारंपरिक को त्यौहार की क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी।जम्मो क्षेत्रवासी मन ला हमर पारंपरिक पोरा तिहार के गाड़ा-गाड़ा बधाई अऊ शुभकामना।
पोरा तिहार छत्तीसगढ़ के परम्परा, संस्कृति अऊ लोक जीवन के अंतस ले जुड़े परब हरे। ये हमर जीवन म खेती-किसानी अऊ पशुधन के महत्व ला बताथे। आज के दिन घरो-घर म हसी खुशी ले बईला अऊ जाता-पोरा के पूजा करके अच्छा फसल अऊ घर ह धन-धान्य ले भरे राहय तेकर बर प्रार्थना करे जाथे।ये हमर मनके दायित्व हे कि आने वाला पीढ़ी मन अपन समृद्ध संस्कृति के परिचय करावय अऊ ओकर संरक्षण अऊ संवर्धन बर प्रयास करय। जम्मों मनखे मन के सुख-समृद्धि अऊ खुशहाली बर कामना करथंव।
पोरा तिहार पर जारी अपने शुभकामना संदेश में श्री थवाईत ने कहा है कि पोला तिहार छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों से जुड़ा पर्व है। यह हमारे जीवन में खेती-किसानी और पशुधन का महत्व बताता है। इस दिन घरों में उत्साह से बैलों और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होनेे के लिए प्रार्थना की जाती है। तीज-त्यौहार हमारी संस्कृति और परम्पराओं का संवाहक होते हैं। यह हमारी धरोहर को अगली पीढ़ी तक पहुंचाते हैं। पोला के दिन मिट्टी के बर्तन और बैलों से खेलकर बच्चे अनजाने ही अपनी मिट्टी और उसके सरोकारों को जुड़ते चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि आने वालीे पीढ़ियों को अपनी समृद्ध संस्कृति का परिचय कराएं और उसके संरक्षण और संवर्धन का प्रयास करें।