Uncategorized

चांपा में भाजपा युवा नेता के रूप में उभर रहा पार्षद कामेश्वर धैर्य, जन्मदिन के बैनर पोस्टर से भर रहा शहर

चांपा। स्वच्छ लोकतंत्र में विपक्ष का सशक्त होना बेहद जरूरी है, लेकिन चांपा में विपक्ष की स्थिति से सभी वाकिफ है। ऐसे में भाजपा से युवा नेता के रूप में वार्ड नंबर 16 के पार्षद कामेश्वर धैर्य (केडी) तेजी से उभर रहे हैं। उनके जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए कार्यकर्ता तैयारी में जोर शोर से जुटे हैं।

चांपा नगरपालिका में बीते दो कार्यकाल से कांग्रेस की सरकार है, लेकिन इन दोनों कार्यकाल के दौरान विपक्ष पर अपने दायित्वों का निर्वहन अपेक्षित नहीं करने और कई वाजिब व गैरवाजिब फैसलों पर अपनी मौन स्वीकृति देने का आरोप लगता रहा है। ऐसे में यहां विपक्ष से कोई ऐसे नेता की दरकार है, जो जनता की आवाज को सही समय व स्थान पर प्रमुखता से उठाए। अभी चांपा में एक नाम काफी चर्चा में है, जो हैं वार्ड नंबर 16 के पार्षद कामेश्वर धैर्य। नेता प्रतिपक्ष का दायित्व मिलने के बाद कामेश्वर धैर्य ने चांपा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का ऐसा स्वागत किया, जो चर्चा का विषय बना रहा। नेता प्रतिपक्ष चंदेल के करीबी माने जाने वाले केडी अभी हाल ही में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भी काफी चर्चा में थे। बताया जा रहा है केडी का कल 06 नवंबर को जन्मदिन है, जिसे खास बनाने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। चांपा शहर को बैनर पोस्टर से भरा जा रहा है। इस दौरान उनके कार्यालय का उद्घाटन छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। साथ ही कोरबा क्षेत्र के लखन लाल देवांगन, केदारनाथ अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रहेगी। 

Related Articles