Uncategorized

स्वामी विवेकानंद उद्यान बदहाल,नपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन …

img 20250428 wa00438950018311439787523 Console Corptech

चांपा। नगर का दिल कहे जाने वाले स्वामी विवेकानंद उद्यान की बदहाल स्थिति ने आखिरकार लोगों का सब्र तोड़ दिया। रोज सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले सैकड़ों लोगों ने स्वामी विवेकानंद उद्यान ग्रुप चांपा के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में उद्यान के जर्जर हो चुके जिम उपकरणों की मरम्मत, टॉयलेट-बाथरूम की सुविधा, वाटर फिल्टर की स्थापना और उद्यान को हराभरा बनाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

चांपा में एकमात्र उद्यान, लेकिन सुविधाओं का टोटा!
चांपा शहर के इस इकलौते उद्यान में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर दिन सुबह-शाम सैर करते हैं, लेकिन हालात ऐसे हैं कि न पीने का पानी है, न शौचालय, और जिम के उपकरण भी पूरी तरह से जंग खा चुके हैं। मजबूरी में नागरिक उसी हाल में उद्यान का उपयोग कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर के साथ सौंपा गया ज्ञापनराजेन्द्र जायसवाल, कृष्ण कुमार देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, हरि विश्वकर्मा, और पार्षद हरीश पाण्डेय के नेतृत्व में उद्यान आने वाले लोगों से हस्ताक्षर कराए गए और एक मजबूत ज्ञापन तैयार कर नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा गया।

अध्यक्ष का वादा: “गार्डन को हरा-भरा करूंगा!”
ज्ञापन पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने आश्वासन दिया कि उद्यान को जल्द हरा-भरा किया जाएगा। जिम उपकरणों की मरम्मत के लिए तत्काल टेंडर जारी करने की घोषणा भी की गई। बाकी मांगों के लिए भी चरणबद्ध तरीके से कार्य करने का वादा किया गया।

Related Articles