छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का पालन करने हुए FST एवं SST टीम द्वारा की गई कार्रवाई …

जांजगीर-चांपा। उडनदस्ता (FST) एवं (SST) स्थैतिक निगरानी दल द्वारा लगातार पदनाम के नंबर प्लेट जो मोटर वाहन अधिनिनियम के उल्लंधन में लगें है उन्हें हटाया जा रहा है।अभी तक जिले लगभग 230 वाहनों से पद नाम के प्लेट हटाए जा चुके है।विधान सभा निर्वाचन 2023 को सुरक्षा ब्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता का पालन करते हुऐ, जिले में FST एवं SST टीम गठित की गई है, जिसके द्वारा जिले के थाना/ चौकी क्षेत्रों में अलग-अलग नाके बंदी कर वाहनों पर पदनाम के नंबर प्लेट लगाया गया है जिसको मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन में लगें है उन्हें हटाया जा रहा है । अभी तक जिले लगभग 230 वाहनों से पद नाम के प्लेट हटाए जा चुके है ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech
IMG 20231019 WA0047 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles