जांजगीर-चांपा। सक्ती जिला अंतर्गत डभरा क्षेत्र में मितानिन दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सेक्टर सिंघीतराई में एमटी सुमन जोल्हे ने मितानिनों के साथ ग्राम बांधापाली में मितानिन दिवस मनाया। उन्होंने मितानिनों का तिलक लगाया और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इसके साथ ही केक काटकर मितानिन दिवस की खुशियां बांटी गई। इस दौरान बांधापाली की सरपंच खुनुबाई माहेश्वरी श्याम कुमार माहेश्वरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बीच बांधापाली सरपंच खुनुबाई श्याम माहेश्वरी ने भी पंचायत में मितानिन दिवस पर मितानिनों का सम्मान किया। इसी तरह 24 नवंबर को सिंघीतराई पंचायत के सरपंच सोनिया घनश्याम डनसेना की आतिथ्य में मितानिन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सरपंच सोनिया घनश्याम डनसेना ने सिंघीतराई की मितानिन और एमटी सुमन जोल्हे का साड़ी श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।