छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान दलों का तृतीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित …

जांजगीर-चांपाकलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु सामान्य मतदान दल, संगवारी बूथ, युवा प्रबंधित, दिव्यांग एवं संबधित रिजर्व में लगे मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का विधानसभावार दलवार प्रशिक्षण 08 नवम्बर से 10 नवम्बर 2023 तक प्रातः 11 बजे से प्रथम पाली एवं दोपहर 2 बजे से द्वितीय पाली में तृतीय चरण प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में दिनांक 8 नवम्बर को प्रथम एवं द्वितीय पाली में शासकीय जाज्वल्यदेव कन्या महाविद्यालय जांजगीर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा 08 नवम्बर को प्रथम एवं द्वितीय पाली शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक - 1 हाई स्कूल मैदान जांजगीर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती 8 नवम्बर को प्रथम एवं द्वितीय पाली शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक - 2 खोखरा भांठा जांजगीर में प्रशिक्षण आायोजित किया गया। प्रशिक्षण में ई.व्ही.एम. द्वारा मतदान की कार्यप्रणाली, मतदान दलों को ई.व्ही.एम. को मतदान के लिए तैयार करने, ई.व्ही.एम. के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट की कार्यप्रणाली, मतदान के दौरान सावधानी, एवं आवश्यक कार्यवाही एवं प्रक्रिया, बैलेट यूनिट और कंटोल यूनिट की सिलिंग की प्रक्रिया तथा मतदान संपन्न होने के बाद सामग्री जमा करने की निर्धारित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी मतदान दलों को प्रदान करने के लिए प्रशिक्षकों को निर्देशित किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech
IMG 20231108 WA0034 Console Corptech

प्रशिक्षण स्थलों का अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के खुंटे सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन कराने को लेकर प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी एवं दिशा निर्देशों के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। इस प्रकार 9 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में प्रथम एवं द्वितीय पाली में शासकीय जाज्वल्यदेव कन्या महाविद्यालय जांजगीर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा प्रथम एवं द्वितीय पाली शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक - 1 हाई स्कूल मैदान जांजगीर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय पाली शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक - 2 खोखरा भांठा जांजगीर में प्रशिक्षण आायोजित किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles